कराची : पाकिस्तान के संघीय राजस्व बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शब्बर जैदी (former chairman of Pakistans Federal Board of Revenue Shabbar Zaidi ) ने कहा है कि उनका देश 'दिवालिया' हो चुका है और 'भ्रम में रहने' (living in illusion) से बेहतर है कि वास्तविकता को पहचाना जाए ( recognise the reality).
जैदी 10 मई 2019 से छह जनवरी 2020 तक शीर्ष कर प्राधिकरण के अध्यक्ष थे. उन्होंने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) परियोजना में पारदर्शिता की वकालत करते हुए कहा कि वह खुद अभी तक पूरी तरह से नहीं समझ पाए हैं कि सीपीईसी क्या है.