इस्लामाबादः पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने बुधवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) का दौरा किया. उन्होंने सैनिकों से मुलाकात की और सुरक्षा हालात की जानकारी ली.
पाकिस्तानी सेना के सुत्र ने कहा, 'सेना प्रमुख ने नियंत्रण रेखा पर सैनिकों से मुलाकात की. हालात की जानकारी ली.'
जनरल बाजवा ने सैनिकों को संबोधित करते हुए कश्मीरियों को अकेला न छोड़ने के सेना के संकल्प को दोहराया.
बाजवा ने नियंत्रण रेखा का दौरा किया उन्होंने कहा, 'हमें उन्हें अकेला नहीं छोड़ना चाहिये और किसी भी कीमत पर सही भूमिका निभानी चाहिये.'
पढ़ें-बालाकोट में आतंकी कैंप फिर सक्रिय, तैयार हो रहे आत्मघाती हमलावर: सूत्र
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है.
पाकिस्तानी सेना लगातार जम्मू-कश्मीर में निंयत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लघंन कर रही है. हाल ही में पाकिस्तान द्वारा की गई गोलाबारी में एक 24 वर्षीय महिला, शमीमा अख्तर की मौत हो गई.
इससे पहले बारामूला जिले के उरी सेक्टर और राजौरी जिले के नौशेरा में संघर्ष विराम के उल्लंघन की घटनाओं में दो जवान शहीद हो गए थे.