दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान : सरकार ने दी दिलीप कुमार, राज कपूर के पैतृक घरों को खरीदने के लिए धनराशि की मंजूरी - पाकिस्तान की खैबर पख्तूनख्वा सरकार

खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने दिलीप कुमार तथा राज कपूर के पैतृक घरों को खरीदने के लिए 2.35 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है. खरीदने के बाद दोनों हवेलियों को खैबर पख्तूनख्वा का पुरातत्व विभाग संग्रहालय में तब्दील करेगा.

Pakistan approves funds to purchase ancestral houses of Dilip Kumar, Raj Kapoor
खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने दिलीप कुमार, राज कपूर के पैतृक घरों को खरीदने के लिए 2.35 करोड़ रुपये की मंजूरी दी

By

Published : Jan 2, 2021, 8:20 PM IST

पेशावर : पाकिस्तान की खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने शहर के बीचों बीच स्थित बॉलीवुड अभिनेताओं दिलीप कुमार तथा राज कपूर के पैतृक घरों की खरीद के लिए 2.35 करोड़ रुपये जारी किये जाने की शनिवार को मंजूरी दी और इन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया.

खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान ने औपचारिक रूप से प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए संबंधित अधिकारियों को इन पैतृक हवेलियों को खरीदने की मंजूरी दे दी. इन हवेलियों को उस दर पर खरीदने की अनुमति दी गयी है जो खैबर पख्तूनख्वा के संचार और निर्माण विभाग ने कुछ सप्ताह पहले तय की थी.

पेशावर के उपायुक्त मुहम्मद अली असगर ने विभाग की एक रिपोर्ट के बाद दिलीप कुमार के 101 वर्ग मीटर के घर की कीमत 80.56 लाख रुपये, वहीं राज कपूर के 151.75 वर्ग मीटर के बंगले की कीमत 1.50 करोड़ रुपये तय की है.

पढ़ें : पाकिस्तान : मुंबई हमले का मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी गिरफ्तार

खरीदने के बाद दोनों हवेलियों को खैबर पख्तूनख्वा का पुरातत्व विभाग संग्रहालय में तब्दील करेगा.

(इनपुट - पीटीआई/भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details