दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कश्मीर संबंधी अकाउंट रद्द करने पर फेसबुक, ट्विटर के पास पहुंचा PAK - दुनिया की खबरें ईटीवी भारत

पाकिस्तानी सेना ने बताया कि सोशल मीडिया पर कश्मीर मुद्दे को लेकर पोस्ट करने वाले अकाउंट को स्थगित किए जाने को लेकर पाक अधिकारियों ने ट्विटर और फेसबुक से संपर्क किया है. बता दें, बीते सप्ताह भारतीय अधिकारियों ने जानकारी दी थी कि सुरक्षा एजेंसियों के अनुरोध के बाद कथित तौर पर जम्मू-कश्मीर पर अफवाह और भारत विरोधी प्रचार करने वाले चार ट्विटर अकाउंट्स को निलंबित किया गया है.

पाक पीएम इमरान खान

By

Published : Aug 19, 2019, 8:15 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 11:45 AM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक और ट्विटर के पास कश्मीर संबंधी अकाउंट रद्द किए जाने का मसला उठाया है. पाकिस्तानी अधिकारियों ने सोशल मीडिया के उन खातों को रद्द करने को लेकर आपत्ति जताई है जिन्हें कश्मीर संबंधी संदेश पोस्ट किए जाने को लेकर रद्द कर दिए गए हैं.

डॉन ने इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर के हवाले से कहा, 'पाकिस्तानी अधिकारियों ने ट्विटर और फेसबुक के सामने उन पाकिस्तानी अकाउंट को रद्द किए जाने का मसला उठाया है जिनके जरिए कश्मीर के समर्थन संदेश पोस्ट किए जाते हैं.'

आसिफ गफूर ने दी जानकारी

गफूर ने कथित तौर पर मीडिया यूजर से उन खातों की सूचना साझा करने की अपील की है जिन्हें पहले ही रद्द कर दिया गया है.

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया अकाउंट रद्द करने का कारण यह है कि इन कंपनियों के क्षेत्रीय मुख्यालयों में भारतीय कर्मचारी काम करते हैं.

पढ़ें-PAK की नई चाल, आतंकियों के खिलाफ की फर्जी एफआईआर

पोलींटर इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक के पास तथ्यों की जांच करने वाले सबसे ज्यादा साझेदारों की संख्या भारत में है. इसके बाद अमेरिका में है.

Last Updated : Sep 27, 2019, 11:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details