इस्लामाबाद : पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद युसूफ (Pakistan's National Security Adviser Moeed Yusuf) ने वॉशिंगटन में अपने अमेरिकी समकक्ष जेक सुलीवान (NSA Jake Sullivan) से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान में हिंसा में तुरंत कमी लाने और राजनीतिक समाधान तलाशने के 'समझौते' की जरूरत बताई.
'द डॉन न्यूज' ने शुक्रवार को खबर दी कि वार्ता के दौरान परस्पर हित के अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई. दोनों नेताओं के बीच यह दूसरी मुलाकात है. इससे पहले मार्च में जिनेवा में दोनों की मुलाकात हुई थी.
युसूफ ने आज सुबह ट्वीट किया, 'वॉशिंगटन में आज NSA जेक सुलीवान के साथ सकारात्मक बैठक हुई.' उन्होंने कहा, 'हमने जिनेवा बैठक के बाद हुई प्रगति का जायजा लिया और परस्पर हित वाले द्विपक्षीय, क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की. दोनों पक्ष पाकिस्तान-अमेरिका सहयोग की गति बनाए रखने पर सहमत हुए.'
हालांकि युसूफ ने बैठक के मुद्दों में अफगानिस्तान का जिक्र नहीं किया लेकिन सुलीवान ने अपने ट्वीट में अफगान मुद्दे के बारे में जानकारी दी.