इस्लामाबाद: पाकिस्तान और चीन ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग और पाकिस्तानी सेना के क्षमता निर्माण को बढ़ावा देने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए. बता दें कि रावलपिंडी में सेना के मुख्यालय में सेंट्रल मिलिट्री कमीशन (सीएमसी) के उपाध्यक्ष जनरल जू किइलियांग के दौरे के दौरान समझौते पर हस्ताक्षर किये गए.
पाकिस्तान की सेना ने कहा, 'पाकिस्तान सेना के रक्षा सहयोग और क्षमता निर्माण में वृद्धि के लिए एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए.' पाकिस्तानी सेना के अनुसार जनरल जू ने पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के साथ बैठक की.