दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान और चीन ने रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिये समझौते पर हस्ताक्षर किये - pakistan and china sign agreement

पाकिस्तान और चीन ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए है. इससे द्विपक्षीय रक्षा सहयोग और पाकिस्तानी सेना के क्षमता निर्माण को बढ़ावा मिलेगा.

पाकिस्तान और चीन ने रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिये समझौते पर हस्ताक्षर किये

By

Published : Aug 27, 2019, 9:45 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 10:29 AM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान और चीन ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग और पाकिस्तानी सेना के क्षमता निर्माण को बढ़ावा देने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए. बता दें कि रावलपिंडी में सेना के मुख्यालय में सेंट्रल मिलिट्री कमीशन (सीएमसी) के उपाध्यक्ष जनरल जू किइलियांग के दौरे के दौरान समझौते पर हस्ताक्षर किये गए.

पाकिस्तान की सेना ने कहा, 'पाकिस्तान सेना के रक्षा सहयोग और क्षमता निर्माण में वृद्धि के लिए एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए.' पाकिस्तानी सेना के अनुसार जनरल जू ने पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के साथ बैठक की.

इसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई. सेना ने कहा कि उन्होंने आपसी हित और क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर भी चर्चा की, साथ ही द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को बढ़ाने के लिए भी कहा.

पढ़ें:झुंझलाया पाक, 'दुनिया नहीं कर रही मदद, बस परमाणु बम का है साथ'

सेना ने कहा कि उन्होंने 'जम्मू-कश्मीर में हालात' पर भी विचार विमर्श किया.

Last Updated : Sep 28, 2019, 10:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details