इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग ने बृहस्पतिवार को फोन पर बात की और दोनों सहयोगी देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के अपने संकल्प को दोहराया.
सरकारी रेडियो पाकिस्तान की खबर के अनुसार दोनों नेताओं ने पाकिस्तान और चीन के बीच कूटनीतिक संबंधों की शुरुआत के 70 वर्ष पूरे होने के मौके पर बातचीत की और द्विपक्षीय संबंधों तथा कोविड-19 टीकाकरण सहयोग पर चर्चा की.
प्रधानमंत्री खान ने कहा कि पाकिस्तान और चीन ने पिछले कई सालों में अपने सामूहिक और अथक प्रयासों से अपने संबंधों को किसी भी समय रणनीतिक सहयोग करने की साझेदारी में बदला है.