दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

राफेल से मुकाबले के लिए पाकिस्तान को चीन ने दिया J-10C फाइटर जेट - पाकिस्तान को मिला चीन का J-10C फाइटर जेट

पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद अहमद (Sheikh Rashid Ahmad) ने दिसंबर में कहा था कि पाकिस्तान ने भारत द्वारा राफेल विमान की खरीद का मुकाबला करने के लिए बहु-भूमिका वाले 25 चीनी J-10C लड़ाकू जेट विमानों का एक पूर्ण स्क्वाड्रन हासिल कर लिया है.

pakistan-air-force-gets-china-made-j-10c-fighter-jets-to-counter-indias-rafale
राफेल से मुकाबले के लिए पाकिस्तान को चीन ने दिया J-10C फाइटर जेट

By

Published : Mar 12, 2022, 11:57 AM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने आज औपचारिक रूप से देश की लड़ाकू क्षमताओं में सुधार के लिए अपने मित्र देश चीन से प्राप्त बहुउद्देश्यीय जे -10 सी (J-10C) लड़ाकू जेट को अपनी वायु सेना के बाड़े में शामिल कर लिया. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने नए जेट विमानों को सेना में शामिल करने को लेकर पाकिस्तान के पंजाब स्थित अटक जिले (Attock district ) में पाकिस्तान वायु सेना (पीएएफ) बेस मिन्हास कामरा में आयोजित एक समारोह को संबोधित किया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इमरान खान ने स्पष्ट रूप से फ्रांस से राफेल लड़ाकू विमानों के भारत के अधिग्रहण का जिक्र करते हुए कहा, 'दुर्भाग्य से, इस क्षेत्र में असंतुलन पैदा करने के प्रयास किए जा रहे हैं और इसे दूर करने के लिए आज हमारी रक्षा प्रणाली में एक बड़ी शक्ति जोड़ी गयी है.'

इमरान खान ने इसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि इससे पूर्व करीब 40 साल पहले अमेरिका द्वारा पाकिस्तान को एफ-16 मुहैया कराया गया और इसे वायुसेना में शामिल किया गया था. इस दौर में जब आधुनिक जेट हासिल करने में अक्सर वर्षों लग जाते हैं, वहीं, लगभग आठ महीने की छोटी अवधि में विमान उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने चीन को धन्यवाद दिया.

परोक्ष रूप से भारत के संदर्भ में इमरान खान ने कहा कि किसी भी देश को पाकिस्तान के प्रति किसी भी आक्रमण के बारे में योजना बनाने से पहले दो बार सोचना होगा. उन्होंने कहा कि सशस्त्र बल किसी भी खतरे से निपटने के लिए अच्छी तरह से सुसज्जित और प्रशिक्षित हैं. वायु सेना प्रमुख, एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू ने कहा कि जेसी -10 (J-10C) पूरी तरह से एकीकृत हथियार हैं. ये एवियोनिक और लड़ाकू प्रणाली है और पाकिस्तानी वायु सेना में इसके शामिल होने से इसकी पेशेवर क्षमताओं को और मजबूती मिलेगी.

नया जेट अत्याधुनिक रडार से लैस है जो जेट JF-17 ब्लॉक 3 द्वारा उपयोग किए जाने वाले उपकरण की तुलना में अधिक शक्तिशाली है. और यह अधिक उन्नत, चौथी पीढ़ी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों को भी ले जा सकता है. पाकिस्तान ने 23 मार्च को वार्षिक रक्षा दिवस परेड में नए जेट के प्रदर्शन की घोषणा की थी. चीन द्वारा अब तक उपलब्ध कराए गए विमानों की सही संख्या ज्ञात नहीं है.

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर के तीन इलाकों में एनकाउंटर, 4 आतंकी ढेर

पाकिस्तान (Pakistan) के गृह मंत्री शेख रशीद अहमद (Sheikh Rashid Ahmad) ने दिसंबर में कहा था कि पाकिस्तान ने 'भारत द्वारा राफेल विमानों की खरीद का मुकाबला करने के लिए 25 चीनी बहु-भूमिका वाले J-10C लड़ाकू जेट विमानों का एक पूर्ण स्क्वाड्रन' हासिल कर लिया है. मंत्री ने अपने गृह शहर रावलपिंडी में संवाददाताओं से कहा कि बहुउद्देश्यीय जे -10 सी (J-10C) लड़ाकू जेट का एक पूरा स्क्वाड्रन इस साल 23 मार्च को पाकिस्तान दिवस समारोह में भाग लेगा. कई विशेषज्ञों का मानना है कि जे-10सी राफेल जेट के लिए पाकिस्तान का जवाब है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details