ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के लिए उड़ानें रोकी - पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के लिए उड़ानें रोकी

पाकिस्तान की सरकारी विमानन कंपनी ने कहा कि उसने अफगानिस्तान में 'अनिश्चित सुरक्षा स्थिति' को देखते हुए काबुल के लिए सभी उड़ानें रोक दी है.

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के लिए उड़ानें रोकी
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के लिए उड़ानें रोकी
author img

By

Published : Aug 16, 2021, 4:37 PM IST

इस्लामाबाद :पाकिस्तान की सरकारी विमानन कंपनी ने कहा कि उसने अफगानिस्तान में 'अनिश्चित सुरक्षा स्थिति' को देखते हुए काबुल के लिए सभी उड़ानें रोक दी है. कंपनी के प्रवक्ता अब्दुल्ला हफीज ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने अफगान नागरिक उड्डयन अधिकारियों से चर्चा करने के बाद यात्रियों, चालक दल और विमानों की सुरक्षा करने का फैसला किया.

उल्लेखनीय है कि काबुल स्थित विभिन्न दूतावास अपने कर्मचारियों और अफगान कर्मियों को हवाई अड्डे के रास्ते निकालने की कोशिश कर रहे हैं. तालिबान ने रविवार को पश्चिमी देश समर्थित दो दशक पुरानी सरकार को हटाकर राजधानी काबुल पर कब्जा कर लिया था.

सोशल मीडिया पर आई तस्वीरों में पूरी रात काबुल हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी का माहौल दिखा, गोलियों की आवाज के बीच भयभीत सैकड़ों अफगान नागरिकों को बदहवास भागते हुए देखा गया. सुबह, नागरिक उड्डयन अधिकारियों ने घोषणा की कि हवाई अड्डे के नागरिक उड्डयन वाले हिस्से को अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है.

पढ़ें - अफगानिस्तान : जान बचाने के लिए विमान के चक्के से लटके लोग

सोमवार सुबह 'फ्लाइट ट्रैकिंग डाटा' के मुताबिक कोई भी वाणिज्यिक उड़ान अफगानिस्तान के ऊपर से नहीं गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details