लाहौर : पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर ऐतिहासिक मीनार-ए-पाकिस्तान पर यूट्यूब चैनल चलाने वाली एक युवती के कथित यौन उत्पीड़न में शामिल 15 लोगों को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया. इस घटना के बाद पूरे देश में रोष व्याप्त हो गय था और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इस घटना की निंदा की गई.
यह घटना 14 अगस्त की है जब लाहौर में मीनार-ए-पाकिस्तान के पास आजादी चौक पर सैकड़ों युवा स्वतंत्रता दिवस मना रहे थे. वीडियो में सैकड़ों युवकों को पीड़िता को हवा में उछालते हुए, घसीटते हुए, उसके कपड़े फाड़ते और छेड़छाड़ करते हुए देखा जा सकता है. सभी दलों के नेताओं और आम लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. कई लोगों ने इसे 'यौन आतंकवाद' करार दिया.
पुलिस ने मंगलवार को 400 अज्ञात लोगों के खिलाफ 14 अगस्त को युवती और उसके साथियों के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज किया था.
लाहौर पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को पीटीआई-भाषा को बताया, ' हमने वीडियो फुटेज के जरिए 15 संदिग्धों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया है. शेष संदिग्धों की पहचान के लिए फुटेज को राष्ट्रीय डेटाबेस और पंजीकरण प्राधिकरण (नादरा) को भेजा गया है.'