दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कथित 'संघर्ष विराम' उल्लंघन पर पाक ने भारतीय राजनयिक को तलब किया - pak summons indian envoy

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि बुधवार को “बिना उकसावे के अंधाधुंध” की गई गोलीबारी में नियंत्रण रेखा के जंद्रोत सेक्टर में स्थित फंजोत गांव में 40 वर्षीय शकीला बीबी और 12 वर्षीय आयेशा कौसर घायल हो गईं.

pak-summons-indian-envoy
कथित ‘संघर्ष विराम’ उल्लंघन पर पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिक को किया तलब

By

Published : Aug 13, 2020, 9:44 PM IST

इस्लामाबाद :पाकिस्तान ने यहां स्थित भारतीय उच्चायोग के एक वरिष्ठ अधिकारी को गुरुवार को तलब किया और नियंत्रण रेखा पर कथित तौर पर भारत की ओर से संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किए जाने पर विरोध दर्ज कराया.

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि बुधवार को “बिना उकसावे के अंधाधुंध” की गई गोलीबारी में नियंत्रण रेखा के जंद्रोत सेक्टर में स्थित फंजोत गांव में 40 वर्षीय शकीला बीबी और 12 वर्षीय आयेशा कौसर घायल हो गईं.

वक्तव्य में कहा गया कि भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा और कामकाजी सीमा के पास असैन्य नागरिकों को निशाना बनाया और तोप के गोले और मोर्टार दागे.

पाकिस्तान ने दावा किया कि इस साल संघर्ष विराम समझौते के उल्लंघन की 1,961 घटनाओं में 16 लोगों की मौत हो गई और 160 घायल हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details