दिल्ली

delhi

By

Published : Nov 23, 2020, 7:21 PM IST

ETV Bharat / international

पाक संघर्ष विराम उल्लंघन पर भारत के वरिष्ठ राजनयिक से करेगा चर्चा

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान, भारतीय सेना द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन के मामले में एक वरिष्ठ राजनायिक से चर्चा करेगा.

cease fire violation
cease fire violation

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय सेना द्वारा संघर्ष विराम समझौते का कथित तौर पर उल्लंघन किये जाने पर अपना विरोध जताने के लिए सोमवार को एक वरिष्ठ भारतीय राजनयिक से चर्चा करेगा.

विदेश कार्यालय के मुताबिक रविवार को नियंत्रण रेखा के पास खुईराटा सेक्टर में भारतीय सैन्य बलों के द्वारा बिना किसी उकसावे के अंधाधुंध गोलीबारी में 11 नागरिकों की मौत हो गयी थी.

विदेश कार्यालय ने आरोप लगाया कि भारत ने इस साल 2820 बार संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया, जिससे 26 लोगों की मौत हुई और 245 नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गए.

विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि भारत से 2003 के संघर्ष विराम समझौते का सम्मान करने, इस घटना और संघर्ष विराम उल्लंघन की ऐसी ही कई अन्य घटनाओं की जांच कराने तथा एलओसी एवं कामकाजी सीमा पर शांति बनाए रखने को कहा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details