दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाक सीनेट के चुनाव गुप्त मतदान के जरिए होंगे: शीर्ष अदालत - Pak Senate elections secret ballot

पाकिस्तान की शीर्ष अदालत ने एक फैसले में कहा कि बुधवार को होने वाले सीनेट के चुनाव गुप्त मतदान के जरिए होंगे. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

पाकिस्तान की शीर्ष अदालत
पाकिस्तान की शीर्ष अदालत

By

Published : Mar 1, 2021, 3:10 PM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की शीर्ष अदालत ने सोमवार को एक फैसले में कहा कि बुधवार को होने वाले सीनेट के चुनाव गुप्त मतदान के जरिए होंगे. यह फैसला ऐसे वक्त आया है जब भ्रष्टाचार से बचने के लिये खुले मतदान की इजाजत देने पर सत्तापक्ष और विपक्ष में विवाद चल रहा था.

सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय पीठ ने पिछले साल दिसंबर में सरकार ने राष्ट्रपति के माध्यम से न्यायालय की राय जानने के लिये भेजे गये मामले मे 4-1 से फैसला सुनाया. यह याचिका चुनावों में रुपयों के इस्तेमाल से बचने के लिये उच्च सदन के लिए खुला मतदान कराने को लेकर थी.

अदालत ने कहा कि संसद के ऊपरी सदन के चुनाव पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 226 के तहत कराए जाएंगे जो मतपत्रों की गोपनीयता को बरकरार रखता है.

यह भी पढ़ें-मेरा सपना भारत और पाकिस्तान को अच्छे दोस्त बनते देखना है : मलाला यूसुफजई

शीर्ष अदालत ने पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग (ईसीपी) को निर्देश दिया कि वह भ्रष्टाचार रोकने के लिये नवीनतम प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करे और कहा कि चुनाव कराने में सभी संस्थानों को ईसीपी का सहयोग करना चाहिए.

अदालत ने अपने फैसले में कहा कि चुनावों में पारदर्शिता बरकरार रहे यह ईसीपी की जिम्मेदारी है.

सीनेट चुनावों में मतदान के तरीके को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को इस प्रकरण में अपनी सुनवाई पूरी की थी.

मुख्य न्यायाधीश गुलजार अहदम पांच सदस्यीय बृहत पीठ की अध्यक्षता कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details