न्यूयॉर्क : पाकिस्तान ने चुपचाप अपनी वॉच सूची से लगभग 1,800 आतंकवादियों को हटा दिया है, जिसमें 2008 के मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और लश्कर के ऑपरेशन कमांडर जकी-उर-रहमान लखवी भी शामिल है. लखवी, जिसपर ग्लोबल एंटीमनी लॉन्ड्रिंग वॉचडॉग (एफएटीएफ) नजर रखे हुए है.
बता दें कि तथाकथित अभियुक्त व्यक्तियों की सूची पाकिस्तान के राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधी प्राधिकरण (NACTA) द्वारा बनाई गई है. इसका उद्देश्य वित्तीय संस्थानों को संदिग्ध आतंकवादियों के लेनदेन को रोकने में मदद करना है.
अमेरिका की एक कंपनी कैस्टोलियम के मुताबिक, इस सूची में 2018 में कुल 7600 लोगों के नाम शामिल थे. जिसको पिछले 18 महीनों में घटाकर 3800 कर दिया गया है.
कंपनी के अनुसार पाकिस्तान ने सूची से जो 3800 नाम हटाए है उनमें से 1800 नाम मार्च की शुरुआत से अब तक हटाए हैं.