इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने 1,210 मोस्ट वांटेड आतंकवादियों की सूची जारी की. इसमें मुंबई आतंकी हमले में संलिप्त दहशतगर्द भी शामिल हैं. यह सूची संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) की आतंकवाद रोधी इकाई ने जारी की है. दिलचस्प बात यह है कि सूची में लंदन में रहने वाले मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के नेता अल्ताफ हुसैन और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ (पीएमएल-एन) के कार्यकर्ता नासिर बट्ट का भी नाम है.
सूची में 2008 के मुंबई हमले में संलिप्त लोगों के नाम और पते भी हैं.
सूची में आतंकवादी का नाम, पिता का नाम और आखिरी ज्ञात पता है. साथ में अगर कोई इनाम घोषित किया गया है तो उसकी भी जानकारी है.
इसमें शामिल पहले 19 नाम किसी न किसी तरह मुंबई आतंकी हमले से जुड़े हैं. पहला नाम अजमद खान का है. वह लश्कर ए तैयबा का पूर्व सदस्य है. उसने अल फौज नौका खरीदी थी जिसका इस्तेमाल मुंबई हमले के दौरान किया गया था.