कराची : पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक हिंदू लड़के को थप्पड़ मारने, उसे अपने धार्मिक देवी देवताओं को अपशब्द कहने व उनका मजाक उड़ाने के लिए मजबूर करने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि घटना के एक कथित वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
वीडियो में थार कोयला परियोजना में काम करने वाले मुकेश भील नामक लड़के को आरोपी से गिड़गिड़ाते और छोड़ने का अनुरोध करते हुए देखा जा सकता है. कथित वीडियो में आरोपी पीड़ित को थप्पड़ मार रहा है और अपशब्द कह रहा है. इसके अलावा वह लड़के को अपने देवी देवताओं को अपशब्द कहने को कह रहा है. वीडियो में आरोपी लड़के पर अल्लाह हू अकबर कहने का भी दबाव बना रहा है.
यह भी पढ़ें-इमरान के सहायक को 'कादियानी' कहने पर विधायक गिरफ्तार