इस्लामाबाद : पाकिस्तान में शनिवार को कोरोना वायरस के 622 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,638 हो गई. प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को आगाह किया कि अगले महीने के मध्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं, जिससे सरकार के सामने चुनौती खड़ी हो जाएगी.
खान ने इस्लामाबाद में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, 'सरकार ने जब मार्च में लॉकडाउन लगाया था तो कुछ ही मामले थे. हमने हवाई अड्डों पर लोगों और सड़क एवं रेल मार्ग से लौट रहे तीर्थयात्रियों की जांच भी शुरू की.'
उन्होंने कहा कि हमारा शुरुआती अनुमान था कि 25 अप्रैल तक 50 हजार मामले सामने आ सकते हैं. शुक्र है कि ऐसा नहीं हुआ. हमारा ताजा अनुमान है कि कोरोना वायरस के कुल 12 से 15 हजार मामले सामने आ सकते हैं. जिस दबाव का अंदेशा हमें पहले था, अब वह अगले महीने महसूस किया जा सकता है.'
इस बीच राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि बीते 24 घंटे में आठ लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 143 हो गई है. इसके अलावा संक्रमण के 622 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7638 हो गई है.
वहीं, सरकार मस्जिदों में लोगों के जमा होने के खिलाफ आदेशों का उल्लंघन करने वाले मौलवियों पर लगाम कसने के लिए संघर्ष कर रही है.
वायरस पर नियंत्रण लगाने की कोशिशों के बीच संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं.