दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ट्रंप के प्रस्ताव पर भारत के रूख पर पाक पीएम हैरान - indian reaction on trump proposal

कश्मीर मुद्दे की मध्यस्ता पर अमेरिकी राष्ट्रपति की मध्यस्था के बयान पर भारत ने अपना रुख साफ कर दिया है. भारत की प्रतिक्रिया को लेकर पाक पीएम इमरान खान ने कहा है कि वो भारत की प्रतिक्रिया से चकित हैं.

इमरान खान ( फाइल फोटो)

By

Published : Jul 25, 2019, 2:49 PM IST

वाशिंगटन: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को कहा कि कश्मीर मुद्दे के हल के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्ताव पर भारत की प्रतिक्रिया से वो हैरान हैं.

खान ने कहा कि कश्मीर मुद्दे ने 70 साल से (भारतीय) उपमहाद्वीप को उलझा रखा है.

बता दें कि जनवरी 2016 में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा पठानकोट स्थित भारतीय वायुसेना के एयरबेस पर किये गए आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के साथ बातचीत नहीं कर रहा है.

इमरान खान का ट्वीट

भारत लगातार कहता आया है कि आतंकवाद और बातचीत साथ साथ नहीं हो सकते.

अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचे पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने एक ट्वीट करते हुए कहा 'उपमहाद्वीप को 70 साल से उलझा कर रखने वाले कश्मीर मुद्दे के हल के लिए वार्ता की मेज पर पाक और भारत को लाने के लिए मध्यस्थता करने के राष्ट्रपति ट्रंप के प्रस्ताव पर भारत की प्रतिक्रिया से चकित हूं.'

पढ़ें- ट्रंप ने कश्मीर मुद्दे पर भारत-पाक के बीच मध्यस्थता की पेशकश की, भारत ने किया खारिज

इमरान ने आगे कहा कि कश्मीर की कई पीढ़ियों ने इसे (कश्मीर मुद्दे को) झेला है और वे रोजाना इसे झेल रहे हैं तथा संघर्ष का समाधान किये जाने की जरूरत है.

बता दें कि ट्रंप ने व्हाइट हाऊस में खान के साथ अपनी बैठक में सोमवार को कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने का प्रस्ताव दिया था. हाल्ंकि बारत ने इस प्रस्ताव को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा कि भारत का रुख बिल्कुल साफ है कि पाकिस्तान के साथ लंबित सभी मुद्दों पर केवल द्विपक्षीय बात होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details