दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इमरान खान ने गिलानी के परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज करने पर भारत की निंदा की - मामला दर्ज करने पर

कश्मीरी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Prime Minister Imran Khan) ने भारत की निंदा की.

इमरान खान
इमरान खान

By

Published : Sep 6, 2021, 4:12 AM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Prime Minister Imran Khan) ने कश्मीरी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने पर रविवार को भारत की निंदा की.

गिलानी का लंबी बीमारी के बाद 91 साल की उम्र में बुधवार को श्रीनगर में उनके आवास पर निधन हो गया. अलगाववादी नेता को उनके आवास के पास एक मस्जिद परिसर में दफना दिया गया.

ये भी पढ़ें - गिलानी के पार्थिव शरीर को पाक झंडे में लपेटने पर दर्ज FIR की महबूबा ने की आलोचना

गिलानी के शव को पाकिस्तानी झंडे में लपेटने और उनकी मौत के बाद कथित तौर पर 'राष्ट्र-विरोधी' नारे लगाने को लेकर स्थानीय पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

खान ने एक ट्वीट में कहा कि गिलानी के शव को 'छीनना' और उनके परिवारवालों के खिलाफ मामला दर्ज करना भारत के 'फासीवाद' का एक और उदाहरण है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details