इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान गुरुवार को एक दिन के दौरे पर अफगानिस्तान जाएंगे. वो अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी के निमंत्रण पर काबुल जा रहे हैं. पाकिस्तान के विदेशी विभाग के दफ्तर ने बुधवार को ये जानकारी दी.
2018 में प्रधानमंत्री बनने के बाद इमरान खान का ये पहला अफगानिस्तान दौरा है. यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब तालिबान और अफगान सरकार के बीच चल रही शांति वार्ता की रफ्तार काफी धीमी है. कई दौर की बातचीत के बाद भी कोई हल नहीं निकल सका है.
इमरान खान के साथ विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, प्रधानमंत्री के वाणिज्य सलाहकार रजाक दाऊद और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी अफगानिस्तान जाएंगे.