इस्लामाबाद : पाकिस्तान के ग्वादर शहर में प्रधानमंत्री इमरान खान ने महत्वाकांक्षी चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर (सीपीईसी) के तहत कई बड़ी परियोजनाओं और अन्य ढांचागत कार्यों की शुरुआत की.
सीपीईसी (China-Pakistan Economic Corridor) पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में ग्वादर बंदरगाह को चीन के शिनजियांग प्रांत से जोड़ता है, जो अरबों डॉलर के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) के तहत चीन की महत्वाकांक्षी परियोजना है. इससे चीन की पहुंच अरब सागर तक हो जाएगी.
बीआरआई को चीन द्वारा ढांचागत परियोजनाओं के माध्यम से दुनिया को प्रभावित करने के प्रयास के तौर पर देखा जाता है.
खान ने नॉर्थ ग्वादर फ्री जोन 2, ग्वादर एक्सपो सेंटर और हेनान एग्रीकल्चर इंडस्ट्रीयल पार्क के साथ ही ग्वादर उर्वरक संयंत्र एवं ग्वादर पशु टीका संयंत्र सहित तीन फैक्टरियों का भी उद्घाटन किया.