दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पीएम इमरान खान ने ग्वादर में कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन - चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर

पाकिस्तान ने ग्वादर शहर में कई बड़ी परियोजनाओं और अन्य ढांचागत कार्यों की शुरुआत की है. पाक पीएम इमरान खान ने नॉर्थ ग्वादर फ्री जोन 2, ग्वादर एक्सपो सेंटर और हेनान एग्रीकल्चर इंडस्ट्रीयल पार्क के साथ ही ग्वादर उर्वरक संयंत्र एवं ग्वादर पशु टीका संयंत्र सहित तीन फैक्टरियों का भी उद्घाटन किया.

पाक पीएम इमरान खान
पाक पीएम इमरान खान

By

Published : Jul 6, 2021, 5:50 AM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के ग्वादर शहर में प्रधानमंत्री इमरान खान ने महत्वाकांक्षी चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर (सीपीईसी) के तहत कई बड़ी परियोजनाओं और अन्य ढांचागत कार्यों की शुरुआत की.

सीपीईसी (China-Pakistan Economic Corridor) पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में ग्वादर बंदरगाह को चीन के शिनजियांग प्रांत से जोड़ता है, जो अरबों डॉलर के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) के तहत चीन की महत्वाकांक्षी परियोजना है. इससे चीन की पहुंच अरब सागर तक हो जाएगी.

बीआरआई को चीन द्वारा ढांचागत परियोजनाओं के माध्यम से दुनिया को प्रभावित करने के प्रयास के तौर पर देखा जाता है.

खान ने नॉर्थ ग्वादर फ्री जोन 2, ग्वादर एक्सपो सेंटर और हेनान एग्रीकल्चर इंडस्ट्रीयल पार्क के साथ ही ग्वादर उर्वरक संयंत्र एवं ग्वादर पशु टीका संयंत्र सहित तीन फैक्टरियों का भी उद्घाटन किया.

उन्होंने चीन के साथ कई एमओयू पर भी हस्ताक्षर किए, जिसका उद्देश्य एक आधुनिक अस्पताल, एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और एक व्यावसायिक संस्थान के निर्माण सहित ग्वादर में पानी और बिजली की समस्याओं का समाधान करना है.

यह भी पढ़ें- 'चीन के संबंधों के चलते अमेरिका, पश्चिमी देशों का पाक पर 'दबाव''

खान ने अपने संबोधन में कहा कि पाकिस्तान 'महान राष्ट्र' बनने की राह पर है. उन्होंने कहा, मैं पाकिस्तान के भविष्य का सपना देखता हूं- मैं पाकिस्तान के साथ बड़ा हुआ हूं. देश महान राष्ट्र बनने के पथ पर अग्रसर है. प्रधानमंत्री खान ने कहा, ग्वादर पाकिस्तान का मुख्य केंद्र बन रहा है, जिससे देश के साथ ही बलूचिस्तान को भी फायदा होगा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details