इस्लामाबाद : पिछले सप्ताह नई दिल्ली में जापान और भारत द्वारा जारी संयुक्त बयान में पाकिस्तान का जिक्र हुआ था. इसको पाकिस्तान ने 'अनावश्यक और पूरी तरह अनुचित' बताते हुए स्पष्ट रूप से खारिज किया.
शनिवार को भारत और जापान के बीच विदेश तथा रक्षा मंत्री स्तर की पहली वार्ता हुई. इसमें पाकिस्तान से आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दे रहे आतंकवादी नेटवर्कों से क्षेत्रीय शांति एवं सुरक्षा को पैदा हो रहे खतरों पर गहरी चिंता जताई गई थी. साथ ही पाकिस्तान से आतंकवाद से निपटने के लिए 'ठोस एवं स्थिर' कार्रवाई करने को कहा था.