दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

झूठी शान की खातिर हुई थी पाकिस्तानी मॉडल की हत्या

11 जुलाई को लाहौर में मृत मिली पाकिस्तानी फैशन मॉडल के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि 'झूठी शान की खातिर' उसकी हत्या उसके सौतेले भाई ने की थी.

पाकिस्तानी मॉडल की हत्या
पाकिस्तानी मॉडल की हत्या

By

Published : Aug 16, 2021, 7:53 PM IST

लाहौर : पिछले महीने अपने घर पर मृत मिली पाकिस्तानी फैशन मॉडल की उसके सौतेले भाई ने 'परिवार की इज्जत खराब करने' की वजह से हत्या की थी. यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी.

दुबई से लौटने के बाद 29 वर्षीय मॉडल नायाब नदीम 11 जुलाई को लाहौर के अपने घर में मृत मिली थी और उसके दो सौतेले भाइयों में से एक की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज हुआ था.

पंजाब पुलिस के प्रवक्ता राणा आरिफ ने सोमवार को बताया कि इस हत्या की गुत्थी सुलझ गई है क्योंकि उसका सौतेला भाई ही हत्यारा निकला. मॉडल के सौतेले भाई मुहम्मद असलम ने स्वीकार किया है कि उसने पहले उसका गला घोंटा और फिर उसके मृत शरीर से कपड़े हटा दिए ताकि पुलिस को गुमराह कर सके और दिखा सके कि यह बलात्कार एवं हत्या का मामला है.

नायाब किराये के घर में अकेली रहती थी और उसकी शादी नहीं हुई थी. असलम को आगे की जांच के लिए तीन दिनों की पुलिस हिरासत में लिया गया है. इससे पहले पाकिस्तानी मूल की एक महिला माहिरा (25) मई में लाहौर में किराये के अपने मकान में मृत पाई गई थी. पुलिस ने उसके दो पुरुष मित्रों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.

पढ़ें- अफगान लोगों ने 'गुलामी की जंजीरों' को तोड़ दिया है : इमरान

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 2011 से 2020 के बीच झूठी शान की खातिर कम से कम 6277 हत्याएं हुईं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details