इस्लामाबाद : परमाणु शक्ति से लैस होना किसी भी देश की ताकत के लिए अहम है. पाकिस्तान में आज से 23 वर्ष पहले किए गए परमाणु परीक्षण को लेकर आज भी चर्चाएं होती हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को सेना और विदेश कार्यालय दोनों ने पाकिस्तान द्वारा 28 मई, 1998 के परमाणु परीक्षण की 23वीं वर्षगांठ के मौके पर बयान जारी किए.
सेना के प्रवक्ता ने कहा, 'पाकिस्तान ने 23 साल पहले इसी दिन विश्वसनीय परमाणु प्रतिरोधक क्षमता सफलतापूर्वक हासिल करके इस क्षेत्र में शक्ति संतुलन बहाल किया था.'
विदेश कार्यालय ने कहा, 'यौम-ए-तकबीर (महानता का दिन) के मौके पर राष्ट्र किसी भी प्रकार के हमले से अपनी संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और स्वतंत्रता की रक्षा करने संबंधी अपने संकल्प की पुष्टि करता है.'