इस्लामाबाद: भारत अपनी आजादी की 73वीं सालगिरह मना रहा है. इसी बीच पड़ोसी देश पाकिस्तान की बौखलाहट फिर सामने आई है. एक ओर जहां भारत अटारी-वाघा सीमा पर जश्न मना रहा है, तो दूसरी ओर पाक ने अपना झंडा झुका कर विरोध जाहिर किया है.
जानकारी के मुताबिक कश्मीर में भारत सरकार के कदम के खिलाफ पाक ने गुरुवार को भारतीय स्वतंत्रता दिवस पर 'काला दिवस' मनाया. विरोध के प्रतीक के तौर पर देश भर में छतों और गाड़ियों पर काले झंडे लगाए गए. माना जा रहा है कि इसी विरोध के कारण पाक ने अटारी-वाघा सीमा पर अपना झंडा झुकाया है.
पाकिस्तान ने भारत सरकार के जम्मू कश्मीर को दिये गए विशेष दर्जे को वापस लिये जाने के कदम के विरोध में भारतीय स्वतंत्रता दिवस पर विरोध स्वरूप 'काला दिवस' मनाया. बताया जाता है कि पाक के प्रमुख शहरों में विरोध रैलियों का आयोजन किया गया. कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के रुख को रेखांकित करने के लिये विभिन्न जगहों पर सेमिनार भी आयोजित किये गए.
प्रधानमंत्री इमरान खान, विदेश कार्यालय, आईएसपीआर महानिदेशक, रेडियो पाकिस्तान और कई अन्य ने अपने ट्विटर हैंडल की प्रोफाइल पिक्चर विरोध स्वरूप काली कर रखी थी. पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म कर उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के भारत सरकार के कदम के विरोध में बुधवार को अपने स्वतंत्रता दिवस को 'कश्मीर एकजुटता दिवस' के तौर पर मनाया.
पढ़ें:PAK फिर खीझा, इमरान ने कहा- कश्मीर पर क्यों खामोश है विश्व समुदाय