लंदन : मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट के संस्थापक अल्ताफ हुसैन ने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख और संयुक्त राष्ट्र के नामित आतंकवादी मसूद अजहर के पाकिस्तानी सेना की तथाकथित हिरासत से लापता होने की खबरों ने राज्य के प्रतिबंधित संगठनों के खिलाफ नीतियों पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
हुसैन ने एक ट्वीट में यह भी कहा कि मसूद अजहर और उसका परिवार पेरिस में वित्तीय कार्रवाई कार्यदल (एफएटीएफ) के प्रमुख सत्र की शुरुआत से पहले लापता हुआ है.
गौरतलब है, इस सप्ताह एफएटीएफ आतंकवाद के वित्तपोषण को रोकने के लिए पाकिस्तान द्वारा उठाए गए कदमों का मूल्यांकन करेगा. इस बैठक में 205 दोशों के 800 प्रतिनिधी हिस्सा लेंगे. इसमें आईएमएफ, संयुक्त राष्ट्र, विश्व बैंक और अन्य संस्थाएं भी भाग लेंगी.
वहीं एक अन्य ट्वीट में हुसैन ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतारेस के पाकिस्तान दौरे पर चिंता जताई. उन्होंने यह तक पूछा कि क्या चार दिवसीय यात्रा के दौरान संयुक्त राष्ट्र के महासचिव सिंध, बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा भी जाएंगे और दमन की कहानियों को सुनेंगे.
पढ़ें-ग्लोबल आतंकी मसूद अजहर की PAK जेल से चुपचाप रिहाई, बड़े हमले की साजिश