दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

गरीबी हटाने के चीनी मॉडल से सीखना चाहती है पाक सराकर : इमरान खान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने चीन की तारीफ की है. खान ने कहा कि चीन का विकास मॉडल पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक उपयुक्त है. पाकिस्तान सरकार गरीबी मिटाने के लिए चीन के विकास मॉडल से सीखना चाहती है.

imran khan
इमरान खान

By

Published : Jan 1, 2021, 8:10 PM IST

इस्लामाबाद :चीन के विकास मॉडल की प्रशंसा करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार आर्थिक वृद्धि को गति देने और गरीबी मिटाने के लिए चीन के औद्योगिक विकास से सीखना चाहती है.

खान ने इस्लामाबाद में एक कार्यक्रम में कहा कि अगर हम इस दुनिया में किसी देश से सीख सकते हैं तो यह चीन है. उसका विकास मॉडल पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक उपयुक्त है.

उन्होंने कहा कि जिस रफ्तार से चीन ने पिछले 30 साल में विकास किया है, वह ऐसी बात है जिससे हम सीख सकते हैं. खान ने कहा कि चीन साबित कर पाया है कि गरीबी उन्मूलन ही असली विकास है.

पाक पीएम ने कहा कि जिस तरह चीन ने औद्योगिकीकरण किया, विशेष निर्यात क्षेत्र बनाए, विदेशों से निवेश हासिल किया और उनका उपयोग अपना निर्यात बढ़ाने के लिए किया, उसके परिणामस्वरूप चीन ने अपनी संपदा में वृद्धि की.

उन्होंने कहा कि चीन ने उस धन का इस्तेमाल अपने लोगों को गरीबी से उबारने में इस्तेमाल किया, इतिहास में ऐसा कोई उदाहरण नहीं है.

चीन ने पिछले महीने कहा था कि विश्व की सबसे अधिक आबादी वाले देश की सभी काउंटी में गरीबी उन्मूलन कर दिया गया है.

इमरान खान ने कहा कि उनकी सरकार ने चीनी उद्योगों को आकर्षित करने और उनका स्थान परिवर्तित करने के लिए विशेष आर्थिक क्षेत्र बनाए हैं ताकि वे अपने उत्पादों का पाकिस्तान से निर्यात कर सकें.

पढ़ें- भारत-पाकिस्तान ने एक दूसरे के कैदियों की सूची साझा की

उन्होंने कहा कि नया साल आर्थिक वृद्धि का साल रहेगा, क्योंकि देश सही दिशा में बढ़ रहा है. खान ने कहा कि हमारे प्रतिस्पर्धियों की तुलना में हमारा निर्यात बढ़ रहा है, इसलिए पाकिस्तान सही दिशा में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details