लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सरकार ने 'सार्वजनिक व्यवस्था और शांति' बनाए रखने के लिए पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन (पीएमएल-एन) के कई सदस्यों को नजरबंद करने के आदेश जारी किए हैं. इसमें 246 सदस्य शामिल हैं. इनको 30 दिनों के लिए नजरबंद रखा जाएगा.
ये सभी पाकिस्तान संसद और पंजाब प्रांत की विधानसभा के सदस्य हैं. नजरबंदी का आदेश लाहौर की डिप्टी कमिश्नर सालेहा सईद द्वारा लोक आदेश के रखरखाव (एमपीओ) की धारा तीन के तहत जारी किया गया है.
आदेश के अनुसार कहा जा रहा है कि पीएमएल-एन के सदस्य आपत्तिजनक गतिविधियों में शामिल थे. बताया जा रहा है कि ये लोग आम जनता को उकसाने और भड़काने के लिए बैयानबाजी और नारेबाजी कर रहे थे. इसके साथ ही ये भी आरोप लगे हैं कि ये आम जनता को रैलियां और मार्च निकाने के लिए भी उकसा रहे थे. ये करने का सिर्फ एक मकसद बताया जा रहा कि वे शहर में लोगों के लिए बाधाएं पैदा करना चाहते थे.