इस्लामाबाद : पाकिस्तान के मंत्रिमंडल ने सीनेट (सांसद) का चुनाव 'ओपन बैलेट' से कराने के लिए संविधान में संशोधन के लिए संसद में एक विधेयक पेश करने का फैसला किया है.
प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय किया गया.
सूचना मंत्री शिबली फराज ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, 'सरकार चाहती है कि सीनेट का चुनाव खरीद-फरोख्त के बिना पारदर्शी तरीके से हों. इसलिए हम चाहते हैं कि सीनेट चुनाव ओपन बैलेट के माध्यम से कराए जाएं.'
उन्होंने कहा कि सीनेट के चुनाव में पहले भी वोट खरीदने के लिए पैसों का इस्तेमाल हुआ है, जिससे यह चुनाव मखौल बन गया था.