इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोविड-19 टीके के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दे दी है. पाक सरकार को उम्मीद है कि वर्ष की पहली तिमाही तक टीका उपलब्ध करा दिया जाएगा.
'जियो टीवी' की एक खबर के अनुसार, स्वास्थ्य मामले पर प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष सहायक डॉ. फैसल सुल्तान ने शनिवार को इसकी पुष्टि की कि पाकिस्तान औषधि नियामक प्राधिकरण (डीआरएपी) ने देशभर में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोरोना वायरस टीके के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दे दी है.
'जियो टीवी' के अनुसार, योजना मंत्री असद उमर ने कहा कि टीका मार्च तक उपलब्ध होगा. उमर देश के कोरोना वायरस नियंत्रण निकाय 'नेशनल कमांड एंड ऑपरेशंस सेंटर' (एनसीओसी) के प्रमुख भी हैं.
उन्होंने कहा कि पहले चरण में, टीका स्वास्थ्य कर्मियों और 65 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों को दिया जाएगा.