दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी चीन की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी गुरुवार को चीन-पाकिस्तान विदेश मंत्रियों के रणनीतिक वार्ता के दूसरे दौर में भाग लेने के लिए चीन की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए. रवाना होने से पहले जारी एक वीडियो संदेश में कुरैशी ने कहा कि वह 'चीन की बहुत महत्वपूर्ण यात्रा' पर जा रहे हैं.

Pak FM leaves for two days
शाह महमूद कुरैशी

By

Published : Aug 20, 2020, 6:32 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी गुरुवार को रणनीतिक वार्ता के दूसरे दौर में भाग लेने के लिए चीन की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए. एक वीडियो संदेश में, कुरैशी ने कहा कि वह "चीन की बहुत महत्वपूर्ण यात्रा" पर जा रहे है और जाने से पहले प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ उनकी चर्चा हुई.

उन्होंने कहा मैं चीन की एक बहुत ही महत्वपूर्ण यात्रा पर जा रहा हूं. बुधवार को इस यात्रा के संबंध में प्रधान मंत्री के साथ मेरी चर्चा हुई है. मुझे उम्मीद है कि विदेश मंत्री वांग यी के साथ मेरी बैठक दोनों देशों के लिए फायदेमंद साबित होगी.

बता दें दोनों पक्ष कोविड -19, द्विपक्षीय संबंधों और आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर सहयोग पर चर्चा करेंगे.यह यात्रा पाकिस्तान-चीन 'ऑल-वेदर स्ट्रेटेजिक कोऑपरेटिव पार्टनरशिप' को और मजबूत करने और महत्वपूर्ण मुद्दों पर चीन के साथ रणनीतिक संचार और समन्वय को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.चीन-पाकिस्तान विदेश मंत्रियों के रणनीतिक वार्ता का पहला दौर मार्च 2019 में हुआ था.

पाकिस्तान और चीन के विदेश मंत्रियों के बीच दूसरा वार्षिक रणनीतिक संवाद हैनान के द्वीपीय रिजॉर्ट में बृहस्पतिवार को शुरू होगा. इस दौरान महत्वकांक्षी पाकिस्तान-चीन आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) परियोजना के दूसरे चरण सहित विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है.

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने संक्षिप्त पत्रकार वार्ता में घोषणा की कि चीनी विदेशमंत्री और स्टेट कांउसलर वांग यी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरैशी 20 और 21 अगस्त को रणनीतिक संवाद करेंगे.

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक बैठक के दौरान 60 अरब डॉलर की सीपीईसी योजना में हुई प्रगति और इस्लामाबाद द्वारा एक अरब डॉलर ऋण देने के अनुरोध पर चर्चा हो सकती है.

उल्लेखनीय है कि सीपीईसी चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की महत्वकांक्षी योजना ‘बेल्ट ऐंड रोड इनिशिएटिव’ का हिस्सा है जो पाकिस्तान के बलूचिस्तान स्थित ग्वादर बंदरगाह को चीन के शिजिंयाग प्रांत से जोड़ता है.

खबरों के मुताबिक वांग और कुरैशी द्वारा इस साल के अंत में चिनफिंग के पाकिस्तान दौरे को भी अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है.

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को कहा था कि राष्ट्रपति चिनफिंग इस साल सर्दियों में पाकिस्तान की यात्रा करेंगे.

झाओ ने कहा कि यह संवाद तंत्र सर्वकालिक मित्र से विभिन्न क्षेत्रों में समन्वयित आदान-प्रदान, द्विपक्षीय संबंधों में नीतिगत सुझाव एवं अंतरराष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर समन्वय एवं संप्रेषण का मंच है.

उन्होंने कहा कि पहला संवाद पिछले साल मार्च में बीजिंग में हुआ था जिसमें विभिन्न मुद्दों पर सहमति बनी थी और द्विपक्षीय संबंधों के विकास में इसने अहम भूमिका निभाई थी.

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, इस बार रणनीतिक संवाद बहुत ही प्रासंगिक है और दोनों पक्ष इस मौके का इस्तेमाल महामारी के खिलाफ सहयोग, द्विपक्षीय संबंध और क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय हितों पर चर्चा के लिए करेंगे.

चीन रवाना होने से पहले कुरैशी ने वीडियो संदेश में कहा कि वह बहुत महत्वपूर्ण चीन यात्रा पर जा रहे हैं.

उन्होंने कहा, मैं बहुत महत्वपूर्ण यात्रा पर चीन जा रहा हूं. मैंने इस संबंध में कल प्रधानमंत्री से चर्चा की. मेरा प्रतिनिधिमंडल देश के राजनीतिक एवं सैन्य नेतृत्व के रुख को प्रकट करेगा. मुझे उम्मीद है कि विदेशमंत्री वांग से मेरी मुलाकात दोनों देशों के लिए लाभदायक होगी.

पढ़ें : पाकिस्तान, भारत के प्रतिनिधिमंडल की बैठक से तनाव कम होगा : कुरैशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details