दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान के शिक्षण संस्थान 15 सितंबर तक बंद रहेंगे - शिक्षण संस्थान 15 सितंबर तक बंद रहेंगे

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पाकिस्तान के 24 जिलों में शैक्षणिक संस्थानों के फिर से खोलने के साथ ही सामाजिक गतिविधियों पर रोक को 15 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है.

कोरोना वायरस का संक्रमण
कोरोना वायरस का संक्रमण

By

Published : Sep 10, 2021, 3:53 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में शिक्षण संस्थानों को पुन: खोलने की योजना पर अभी रोक लगा दी गयी है और कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए देश के 24 जिलों में सामाजिक गतिविधियों पर रोक 15 सितंबर तक बढ़ा दी गयी है.राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में संक्रमण के कुल 3,689 नये मामले आए, वहीं इसी अवधि में 83 लोगों की संक्रमण से मौत हो गयी.

राष्ट्रीय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (NCOC) ने बृहस्पतिवार रात को कहा कि इस्लामाबाद और अन्य 24 जिलों में शिक्षण संस्थान 15 सितंबर तक बंद रहेंगे.

ये भी पढ़ें - क्या बच्चों में लंबे वक्त तक दिख सकता है कोविड-19 का असर?

इससे पहले एनसीओसी ने 3 मार्च को 24 कोविड से अधिक प्रभावित होने वाले जिलों में 12 सितंबर तक शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का फैसला किया था. फिलहाल उक्त आदेश रावलपिंडी, लाहौर, गुजरात, गुजरांवाला, शेखूपुरा, सियालकोट, फैसलाबाद, सरगोधा, खुशाब, मियांवाली, भाकर, खानेवाल, मुल्तान, बहावलपुर और रहीम यार खान के अलावा खैबर-पख्तूनख्वा के पेशावर, स्वाबी, मलकंद, स्वात, हरिपुर, एबटाबाद, मनसेहरा और डेरा इस्माइल खान तथा राजधानी इस्लामाबाद में लागू रहेगा.

इस बीच, राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार, देश भर में मरने वालों की संख्या 26,580 तक पहुंच गई, जबकि कोरोना संक्रमण के 1,197,887 मामले हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 3,755 सहित अब तक 1,079,867 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा पाकिस्तान ने अब तक टीकों की 65 मिलियन से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details