दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

तालिबान के खतरे को देखते हुए पाक ने अफगानिस्तान से लगता प्रमुख रास्ता बंद किया - Chaman Assistant Commissioner Arif Kakar

पाकिस्तान ने बलूचिस्तान प्रांत ( Balochistan province ) से सटी अफगानिस्तान की सीमा के प्रमुख रास्ते को बंद कर दिया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

कुरैशी
कुरैशी

By

Published : Jul 14, 2021, 10:18 PM IST

कराची : पाकिस्तान ने बलूचिस्तान प्रांत ( Balochistan province ) से सटी अफगानिस्तान की सीमा के प्रमुख रास्ते को बंद कर दिया है. अफगानिस्तान में तालिबान लड़ाकों द्वारा महत्वपूर्ण 'स्पिन बोल्डक क्रॉसिंग' पर कब्जा जमाने की रिपोर्ट के बाद पाकिस्तान ने यह कदम उठाया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

चमन के सहायक आयुक्त आरिफ काकर (Chaman Assistant Commissioner Arif Kakar ) ने मीडिया को इस बात की पुष्टि की कि अफगानिस्तान से सटे चमन बॉर्डर पर 'मैत्री द्वार' रास्ते को बंद कर दिया गया है.

इस बीच, एपी की खबर के मुताबिक, तालिबान ने बुधवार को पाकिस्तान से सटे अहम रणनीतिक बिंदु स्पिन बोल्डक पर अपना नियंत्रण होने की घोषणा की है. तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें कथित तौर पर तालिबानी लड़ाके दक्षिण-पूर्वी शहर स्पिन बोल्डाक में नजर आ रहे हैं.

वहीं, अफगानिस्तान की सीमा से सटे पाकिस्तानी शहर चमन के लोगों ने भी सीमा रेखा के पार तालिबान के झंडे लहरते देखे और तालिबानी लड़ाकों के वाहन भी देखे गए.

काकर ने कहा, ' उच्च स्तर की सुरक्षा निगरानी सुनिश्चित की गई है.' हालांकि, उन्होंने तालिबान लड़ाकों द्वारा स्पिन बोल्डक क्रॉसिंग पर नियंत्रण की रिपोर्ट के संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की. स्पिन बोल्डक पाकिस्तान के चमन शहर से सटी अफगान सीमा का एक अहम रणनीतिक बिंदु है, जिसके जरिए दोनों देशों के बीच बड़े स्तर पर व्यापार होता है.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ PM मोदी की बैठक को पाक ने बताया 'नाटक'

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में इस अहम बिंदु के आसपास तालिबानी लड़ाकों का नियंत्रण होने का दावा किया गया है. हालांकि, अफगान सरकार के अधिकारियों ने इसका खंडन किया है और कहा है कि स्पिन बोल्डक उनके नियंत्रण में है.

(पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details