दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

आरोपी के कोर्ट में पेश नहीं होने पर पाक के मुख्य न्यायाधीश ने दी इमरान को तलब करने की चेतावनी - pak chief justice cautions pm imran

पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश गुलजार अहमद ने एक आरोपी के हिरासत केंद्र से शीर्ष अदालत में पेश नहीं होने पर प्रधानमंत्री इमरान खान को तलब करने की चेतावनी दी.

pm imran
पीएम इमरान

By

Published : Jan 4, 2022, 7:01 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश गुलजार अहमद ने चेतावनी दी है कि यदि एक कैदी को हिरासत केंद्र से शीर्ष न्यायालय में पेश नहीं किया जाता है तो प्रधानमंत्री इमरान खान को तलब किया जाएगा. मीडिया में मंगलवार को आई खबरों में यह बताया गया है.

'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' समाचार पत्र की खबर के मुताबिक, प्रधान न्यायाधीश अहमद की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की पीठ ने अफगानिस्तान सीमा के नजदीक एक सैन्य शिविर पर हमले के आरोपी आरिफ गुल की हिरासत के खिलाफ एक मामले की सुनवाई के दौरान यह कहा.

पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने कहा कि यदि गुल को हिरासत केंद्र से न्यायालय के समक्ष पेश नहीं किया गया तो वह (शीर्ष न्यायालय) प्रधानमंत्री को तलब करेगा.

प्रधान न्यायाधीश ने जब अतिरिक्त महान्यायवादी (अटार्नी जनरल) से सवाल किया कि क्या वे आरोपी को लाये हैं, तब उन्होंने (अतिरिक्त महान्यायवादी ने) जवाब दिया, आरिफ गुल हिरासत केंद्र में है और उसे लाना मुश्किल है.

इस पर प्रधान न्यायाधीश ने कहा, यदि उसे नहीं पेश किया जाता है तो अदालतों को सील कर दीजिए. अदालत के पास नेतृत्व को तलब करने की भी शक्ति है.

पढ़ें :-आर्मी पब्लिक स्कूल नरसंहार : पाक सुप्रीम कोर्ट ने पूछे इमरान खान से ये सवाल

उन्होंने कहा, गुल की नागरिकता के मुद्दे का हल क्यों नहीं किया गया है? यह विषय 2019 से जांच के तहत है.

पीठ में शामिल न्यायाधीश जमाल मंडोखेल ने कहा, आरिफ गुल को जिस कानून के तहत हिरासत केंद्र में रखा गया है क्या वह वैध है? उन्होंने कहा कि एफएटीए का अब खैबर पख्तूनख्वा में विलय कर दिया गया है.

खैबर पख्तूनख्वा के महाधिवक्ता ने कहा कि आरोपी को सोमवार को पेश नहीं किया जा सकता.

इसके बाद, न्यायालय ने मंगलवार के लिए सुनवाई स्थगित कर दी.

(पीटीआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details