इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी द्वारा देश के आंतरिक मामलों में पश्तून तहफ्फुज आंदोलन (पीटीएम) के नेता मंजूर पश्तीन और उनके सहयोगियों की गिरफ्तारी के संबंध में हस्तक्षेप पर चिंता व्यक्त की है.
अशरफ गनी ने सोमवार को ट्वीट में कहा कि वह पश्तीन और उसके सहयोगियों को गिरफ्तारी से परेशान हुए. उन्होंने कहा कि आशा करता हूं कि उन्हें जल्दी रिहा किया जाएगा, जबकि हमारा क्षेत्र हिंसक चरमपंथ और आंतकवाद के अत्याचारों से पीड़ित है और सरकार को इन क्षेत्रों में शांतिपूर्ण नागरिकों के आंदोलन समर्थन और प्रोत्साहित करना चाहिए. इन आंदोलनों के खिलाफ हिंसा और बल का प्रयोग करने से बचना चाहिए.
पाक ने उनके इस बयान को अनुचित करार देते हुए कहा कि देश के आंतरिक मामलों में स्पष्ट हस्तक्षेप करना दोनों पड़ोसी देशों संबंधों में बढ़ावा देने में मददगार नहीं है.
पाक ने कहा कि हमने अशरफ गानी के ट्वीट को नोट किया है, जो कि सीधे पाक के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप कर रहे हैं. इसलिए यह अनुचित है.