दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान में 262 पायलटों के पास फर्जी लाइसेंस : उड्डयन मंत्री - 262 pilots hold fake licenses

पाकिस्तान में 262 पायलटों के पास फर्जी लाइसेंस हैं, क्योंकि वे कभी भी व्यक्तिगत तौर पर परीक्षा में शामिल नहीं हुए. इन पायलटों ने पैसे देकर अपनी जगह किसी दूसरे को परीक्षा में बैठाया. पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) ने फर्जी लाइसेंस रखने वाले पायलटों पर प्रतिबंध लगा दिया है.

fake PIA pilots
पाकिस्तान में 262 पायलटों के पास फर्जी लाइसेंस

By

Published : Jun 26, 2020, 8:22 AM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में पायलटों को लेकर चौंकाने वाली बात सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान में 262 पायलटों के पास फर्जी लाइसेंस हैं, क्योंकि वे कभी भी व्यक्तिगत तौर पर परीक्षा में शामिल नहीं हुए.

पाकिस्तान के उड्डयन मंत्री गुलाम सरवर खान के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि 262 पायलटों ने खुद परीक्षा नहीं दी और पैसे देकर अपनी जगह किसी दूसरे को परीक्षा में बैठाया. नेशनल असेंबली में बोलते हुए उड्डयन मंत्री ने कहा कि इन पायलटों के पास उड़ान का अनुभव भी नहीं है.

वहीं, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) ने फर्जी लाइसेंस रखने वाले पायलटों पर प्रतिबंध लगा दिया है. पीआईए के प्रवक्ता अब्दुल्ला खान ने कहा है कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस स्वीकार करती है कि फर्जी लाइसेंस केवल पीआईए का मुद्दा नहीं है, बल्कि पूरे पाकिस्तानी एयरलाइन उद्योग में फैला हुआ है. उन्होंने कहा कि कुछ फर्जी पायलट विदेशी विमानों के लिए उड़ान भर रहे हैं.

गौरतलब है कि बीते 22 मई को पीआईए का एक विमान कराची में क्रैश हो गया था. इस विमान दुर्घटना में 97 लोगों की मौत हो गई थी. विमान दुर्घटना की जांच में पायलटों के फर्जी लाइसेंस का खुलासा हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details