इस्लामाबाद : पाकिस्तानी मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) उपाध्यक्ष मरियम नवाज शरीफ हाल के महीनों में सबसे ज्यादा भीड़-खींचने वालों के रूप में उभरी हैं. पीएमएल-एन उपाध्यक्ष द्वारा साझा किए गए एक वीडियो को रीट्वीट करते हुए पाकिस्तानी लेखक यूसुफ नजर ने यह दावा किया है.
पाक लेखक का दावा, सबसे ज्यादा भीड़-खींचने वाली नेता हैं मरियम - maryam-nawaz
पाकिस्तानी लेखक यूसुफ नजर ने पाकिस्तानी मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) उपाध्यक्ष मरियम नवाज की जमकर तारीफ की है. उन्हें सबसे ज्यादा भीड़-खींचने वालों में शुमार बताया है.
Maryam Nawaz
स्कार्दू में एक रैली में मरियम ने प्रधानमंत्री इमरान खान पर निशाना साधते हुए कहा था कि 'नकली प्रधानमंत्री' को एहसास नहीं है कि 'मुद्रास्फीति के कारण लोग कैसे संघर्ष कर रहे हैं' खान ने पहले स्कार्दू युवाओं को 10 मिलियन नौकरियों का वादा किया था, लेकिन वादा अधूरा रह गया. रैली में पीएमएल-एन नेता ने गिलगित-बाल्टिस्तान में लोगों से आग्रह किया कि वे ऐसे नेताओं को वोट न दें, जो अपनी वफादारी बदलते हैं.