दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान आर्मी ने ISI प्रमुख फैज हमीद का किया तबादला - आईएसआई प्रमुख

पाकिस्तान आर्मी ने ISI प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद का तबादला कर दिया है. लेफ्टिनेंट जनरल हमीद को पेशावर कोर का कमांडर नियुक्त किया गया है. फिलहाल नए आईएसआई प्रमुख की घोषणा नहीं की गई है.

फैज हमीद
फैज हमीद

By

Published : Oct 6, 2021, 5:35 PM IST

Updated : Oct 6, 2021, 5:44 PM IST

इस्लामाबाद :पाकिस्तानी सेना ने चौंकाने वाला कदम उठाते हुए बुधवार को पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद का स्थानातंरण कर दिया. हमीद को पेशावर कोर का कमांडर बनाया गया है.

हमीद के तबादले के बाद इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आइएसआई) के नए प्रमुख की अभी घोषणा नहीं की गई है. हमीद को 16 जून, 2019 को पाक खुफिया एजेंसी का प्रमुख नियुक्त किया गया था. उससे पहले उन्होंने आईएसआई में आंतरिक सुरक्षा के प्रमुख के रूप में काम किया था.

हमीद को सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा का करीबी माना जाता है और उन्हें ऐसे महत्वपूर्ण समय में आईएसआई प्रमुख नियुक्त किया गया था, जब कई बाहरी और आंतरिक सुरक्षा चुनौतियां थीं.

उन्होंने सितंबर में काबुल का दौरा किया था और मीडिया के साथ एक संक्षिप्त बातचीत में कहा था कि अफगानिस्तान में 'सब कुछ ठीक हो जाएगा'. उन्होंने यह बयान उस समय दिया था जब सरकार की घोषणा में देरी के कारण तालिबान अधिकारियों के बीच मतभेदों की अफवाहें थीं.

यह भी पढ़ें-पाक सेना ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में शानदार सफलता हासिल की : जनरल बाजवा

पाक सेना ने एक आधिकारिक बयान में वरिष्ठ स्तर पर दो और नियुक्तियों की भी घोषणा की. इसमें कहा गया है कि लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद आमिर को गुजरांवाला कोर का कमांडर नियुक्त किया गया है, जबकि लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर को सेना का क्वार्टर मास्टर जनरल (क्यूएमजी) नियुक्त किया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Oct 6, 2021, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details