दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

संघर्ष विराम समझौता : पाक सेना ने भारत के साथ लगी सीमा पर स्थिति को लेकर की चर्चा - जनरल कमर जावेद बाजवा

संघर्ष विराम समझौता बहाल होने के बाद LOC समेत सीमा की स्थिति पर पाक अधिकारियों ने भारत के साथ चर्चा किया. बैठक में भाग लेने वाले अधिकारियों ने वैश्विक, क्षेत्रीय और घरेलू सुरक्षा माहौल की सघन समीक्षा की.

संघर्ष विराम समझौता
संघर्ष विराम समझौता

By

Published : Apr 9, 2021, 7:10 AM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी सेना के शीर्ष अधिकारियों ने संघर्ष विराम समझौता बहाल होने के बाद नियंत्रण रेखा समेत भारत के साथ लगी सीमा पर स्थिति को लेकर गुरुवार को चर्चा की.

सेना प्रमुख (सीओएएस) जनरल कमर जावेद बाजवा ने रावलपिंडी में कोर कमांडरों के 240 वें सम्मेलन की अध्यक्षता की. इस बैठक में भाग लेने वाले अधिकारियों ने वैश्विक, क्षेत्रीय और घरेलू सुरक्षा माहौल की सघन समीक्षा की.

सेना ने एक बयान में बताया कि सम्मेलन में हाल में संपन्न अभ्यास के दौरान सेना की परिचालन तैयारियों पर संतोष प्रकट किया गया.

बयान में कहा गया, डीजीएमओ के बीच संघर्ष विराम समझौते के बाद खासकर पूर्वी सीमा, नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर स्थिति को लेकर विस्तृत चर्चा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details