दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाक सेना प्रमुख ने पढ़े अपनी सेना की बहादुरी के कसीदे - balakot air strike

पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा ने कहा कि पाकिस्तान एक शांतिप्रिय देश है. सेना प्रमुख ने दावा किया कि उनका देश पांचवी पीढ़ी के युद्ध में जीत हासिल करेगा. इसके अलावा उन्होंने बालाकोट एयर स्ट्राइक और 1965 के युद्ध को लेकर भी कई दावे किए हैं. जानें क्या कुछ कहा उन्होंने...

Pak Army chief
पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा

By

Published : Sep 7, 2020, 5:17 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा ने भारत को खुली चेतावनी देते हुए दावा किया है कि उनका देश पांचवीं पीढ़ी या हाइब्रिड युद्ध जीतने में सफल हो जाएगा.

उन्होंने कहा, 'मैं अपने देश और दुनिया को संदेश देना चाहता हूं कि पाकिस्तान एक शांतिप्रिय देश है, लेकिन अगर हम पर युद्ध थोपा जाता है, तो हम हर आक्रामकता का जवाब देंगे.'

रावलपिंडी स्थित जनरल हेडक्वार्टर (जीएचक्यू) में रक्षा दिवस और शहीद दिवस के उपलक्ष्य पर एक समारोह को संबोधित करते हुए बाजवा ने कहा कि पाकिस्तान को देश और उसके सशस्त्र बलों को बदनाम करने के लिए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा, 'हम उस चुनौती का सामना कर रहे हैं, जो हम पर पांचवीं पीढ़ी या हाइब्रिड युद्ध के रूप में लगाया गया (थोपा) है. इसका उद्देश्य देश और उसके सशस्त्र लड़ाकों को बदनाम करना और अराजकता फैलाना है.'

बाजवा ने कहा, 'हम इस खतरे से अच्छी तरह परिचित हैं. हम निश्चित रूप से राष्ट्र के सहयोग से इस युद्ध को जीतने में सफल होंगे.'

भारत का नाम लिए बिना खुली और स्पष्ट चेतावनी देते हुए बाजवा ने कहा कि अगर युद्ध थोपा गया तो पाकिस्तान हर आक्रामकता का मुंहतोड़ जवाब देगा.

पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने कहा, 'हम दुश्मन के नापाक इरादों को हराने के लिए हमेशा तैयार हैं.'

हकीकत से उलट बाजवा ने शेखी बघारते हुए कहा कि 1965 में पाकिस्तान ने भारत को हराया था.

उन्होंने भारत द्वारा 2019 बालाकोट एयर स्ट्राइक (हवाई हमला) की पाकिस्तान की प्रतिक्रिया को भी याद दिलाया, जिसमें कहा गया कि देश की प्रतिक्रिया पर कोई संदेह नहीं होना चाहिए.

उन्होंने पाकिस्तान की ओर से बालाकोट एयर स्ट्राइक को विफल करने का दावा भी किया.

बाजवा ने कहा, 'हम पूरी दुनिया और विशेष रूप से अपने क्षेत्र में शांति चाहते हैं. अफगानिस्तान में शांति प्रयासों में पाकिस्तान की अहम भूमिका है, लेकिन हमारे पड़ोसी भारत ने हमेशा की तरह गैर जिम्मेदाराना रुख अपनाया है.'

दोनों देशों के बीच कश्मीर के लंबे समय से चल रहे विवाद का उल्लेख करते हुए जनरल बाजवा ने कहा, 'भारत ने अवैध रूप से कब्जे वाले जम्मू एवं कश्मीर के विशेष दर्जे को निरस्त करते हुए, एक बार फिर क्षेत्र में शांति के लिए खतरा पैदा कर दिया है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details