इस्लामाबाद : पाक सेना प्रमुख जनरल बाजवा ने कहा है कि कश्मीर से जुड़े विवाद को भारत और पाकिस्तान को गरिमापूर्ण और शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाना चाहिए.
पाकिस्तानी सेना के अनुसार, जनरल बाजवा खैबर-पख्तूनख्वा के रिसालपुर में पाकिस्तान वायु सेना (पीएएफ) के असगर खान अकादमी में स्नातक समारोह को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा, पाकिस्तान और भारत को जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को जम्मू-कश्मीर के लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप गरिमापूर्ण और शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाना चाहिए.