इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को देश के दो दर्जन से अधिक खुफिया संगठनों के समन्वय के लिए राष्ट्रीय खुफिया समन्वय समिति (एनआईसीसी) की स्थापना को मंजूरी दे दी. समिति के अध्यक्ष आईएसआई प्रमुख होंगे.
समाचार पत्र 'डॉन' ने एक वरिष्ठ सुरक्षा सूत्र के हवाले से कहा कि समन्वय मंच की स्थापना के बारे में चर्चा हुई है, लेकिन एक बार औपचारिक रूप से इसे आकार देने के बाद ही इसकी कार्यप्रणाली पर निर्णय किया जाएगा. नई समिति का नेतृत्व 'इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस' (आईएसआई) के महानिदेशक करेंगे. वह उसके अध्यक्ष होंगे.
अगले सप्ताह हो सकती है पहली बैठक
खुफिया एजेंसियों ने इस मुद्दे पर कम से कम दो दौर की चर्चा की है, जिसके बाद प्रस्ताव को मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया गया. समन्वय निकाय की पहली बैठक अगले सप्ताह की शुरुआत में हो सकती है.