हैदराबाद (डेस्क): भारत के रक्षा एवं अनुसंधान संगठन (DRDO) के मिशन शक्ति पर पाकिस्तान और चीन ने प्रतिक्रिया दी है. PAK ने अपने बयान में तंज कसा है, जबकि चीन ने शांति बरकरार रखने की अपील की है.
चीन के विदेश मंत्रालय ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा 'हमने खबरें देखी हैं और उम्मीद करते हैं कि प्रत्येक देश बाहरी अंतरिक्ष में शांति बनाये रखेंगे.'
मिशन शक्ति पर पाकिस्तान ने भी प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि बाहरी अंतरिक्ष में हथियारों के प्रयोग पर रोक लगाने का पाक समर्थन करता रहा है.
इस बयान में कहा गया है कि अंतरिक्ष पूरी मानव जाति के लिए एक साझा विरासत है.बयान में कहा गया कि हर देश को इस बात की जिम्मेदारी लेनी चाहिए कि वे इस भाग का सैन्यीकरण नहीं करेंगे.
पाक ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष कानून में खामियों को दूर करने की बात भी कही है. ऐसा करने के पीछे कारण का जिक्र करते हुए पाक ने कहा कि किसी को भी शांतिपूर्ण प्रक्रिया और समाजिक-आर्थिक विकास के लिए अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल की दिशा में खतरा नहीं खड़ा करना चाहिए.