इस्लामाबाद : पाकिस्तानी वायुसेना के प्रमुख मुजाहिद अनवर खान ने बृहस्पतिवार को कहा कि उभरते वैश्विक सुरक्षा परिदृश्य में पाकिस्तान और चीन के सशस्त्र बलों के बीच व्यापक सहयोग की आवश्यकता है.
उन्होंने यह बात दोनों देशों की वायुसेनाओं के बीच वार्षिक संयुक्त युद्धाभ्यास 'शाहीन-9' के समापन अवसर पर कही. इस अवसर पर पाकिस्तान में चीन के राजदूत नोंग रोंग भी मौजूद थे.
खान ने कहा कि उभरते वैश्विक सुरक्षा परिदृश्य में पाकिस्तान और चीन के सशस्त्र बलों के बीच व्यापक सहयोग की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि हर गुजरते वर्ष के साथ पाकिस्तान और चीन की दोस्ती मजबूत हुई है.