इस्लामाबाद: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच प्रमुख सीमा मार्ग को 24 घंटों के लिए खोल दिया गया है. एक अधिकारी ने कहा कि इस कदम से दोनों पड़ोसी देशों के बीच संकटग्रस्त व्यापार को गति मिलने की उम्मीद है.
एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उपायुक्त महमूद वजीर के शनिवार के बयान के हवाले से कहा कि दोनों देशों के बीच 18 सीमा मार्गो में से एक तोरखाम पहले सीमापार व्यापार के लिए हालिया इतिहास में पहली बार खोला गया है.
तोरखाम पाकिस्तान के खैबर जिले और अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत की सीमाओं को जोड़ता है.
इससे पहले, तोरखाम को सिर्फ 12 घंटों के लिए खोला गया था, जिससे दोनों तरफ के ट्रक चालकों को सीमा पर रातभर इंतजार करना पड़ता था.
रात में सीमा बंद होने से ट्रकों के अलावा अफगान प्रांत में मरीजों को भी आपात स्थिति में परेशानी होती थी.
अधिकारी ने कहा कि सीमा को परीक्षण के तौर पर पिछले पांच दिनों से 24 घंटे खोला गया है.