दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका में गांधी प्रतिमा से छेड़छाड़ से ओवरसीज कांग्रेस में नाराजगी, ठीक कराने का दिया प्रस्ताव - महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़

अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास के पास लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ किए जाने पर इंडियन ओवरसीज कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर की है. ओवरसीज कांग्रेस के यूएसए चैप्टर ने कहा है कि संस्था प्रतिमा को ठीक कराने का खर्च उठाने के लिए तैयार है.

desecration-of-gandhi-statue
गांधी प्रतिमा के खंडन पर भड़की आईओसी

By

Published : Jun 7, 2020, 9:41 AM IST

Updated : Jun 7, 2020, 10:18 AM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद व्यापक और उग्र विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी कड़ी में कुछ अज्ञात प्रदर्शनकारियों ने वाशिंगटन में भारतीय दूतावास के बाहर लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ की. इस घटना के बाद अमेरिकी राजदूत ने माफी भी मांगी.

ताजा घटनाक्रम में गांधी की प्रतिमा से छेड़छाड़ के मामले में ओवरसीज कांग्रेस के यूएसए चैप्टर ने नाराजगी जाहिर की है. कांग्रेस ने प्रतिमा को ठीक कराने का खर्च उठाने का प्रस्ताव दिया है.

ओवरसीज कांग्रेस का ट्वीट

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के वाशिंगटन डीसी चैप्टर के अध्यक्ष जॉनसन माइलिल ने कहा कि महात्मा गांधी हर जगह शांति और सद्भाव की मूर्ति हैं. उनकी प्रतिमा के साथ बर्बरता की जा रही है, जो कि दयनीय है.

यह भी पढ़ें :डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिकी सांसदों ने गांधी की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ की निंदा की

उन्होंने आगे कहा कि दुनिया में कहीं भी महात्मा गांधी और उनके उपदेशों पर वार विवादास्पद है.

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस ने राष्ट्रीय उद्यान सेवा के कार्यवाहक निदेशक डेविड वेला को एक पत्र भेजकर गांधी प्रतिमा के जीर्णोद्धार से जुड़े खर्च को वहन करने की इच्छा जताई है.

क्या है पूरा मामला ?

अमेरिका में भारतीय दूतावास के सामने स्थित प्रतिमा को बुधवार को ग्राफिटी और स्प्रे पेंटिग के जरिए नुकसान पहुंचाया गया, जिसके बाद दूतावास ने स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के समक्ष इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई. यह घटना मिनियापोलिस में 25 मई को पुलिस हिरासत में अफ्रीकी-अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के खिलाफ भड़के राष्ट्रव्यापी प्रदर्शनों के दौरान हुई.

Last Updated : Jun 7, 2020, 10:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details