दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इराक में विरोध प्रदर्शनों में अब तक 300 से अधिक लोगों की मौत, 15000 घायल - Over 300 dead 15000 injured in Iraq protests

इराक में चल रहे सरकारी विरोधी प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. बता दें कि इराकी संसदीय मानवाधिकार समिति ने एक रिपोर्ट में कहा कि पिछले महीने से चल रहे सरकार विरोधी प्रदर्शन की शुरुआत के बाद से इराक में अब तक कम से कम 319 लोग मारे गए हैं. पढे़ं पूरा विवरण...

इराक सरकार विरोधी प्रदर्शन

By

Published : Nov 11, 2019, 8:01 AM IST

Updated : Nov 11, 2019, 10:00 AM IST

बगदाद : इराक में चल रहे सरकारी विरोधी प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. बता दें कि इराकी संसदीय मानवाधिकार समिति ने एक रिपोर्ट में कहा कि पिछले महीने से चल रहे सरकार विरोधी प्रदर्शन की शुरुआत के बाद से इराक में अबतक कम से कम 319 लोग मारे गए हैं.

वहीं इराक के मानवाधिकार के लिए स्वतंत्र उच्चायोग के अनुसार, लगभग 15000 लोग इस दौरान घायल भी हुए हैं.

इराक में विरोध प्रदर्शनों में अब तक 300 से अधिक लोगों की मौत

पढे़ं :इराकी बलों की कार्रवाई में छह प्रदर्शनकारियों की मौत

गौरतलब है कि इराक में अक्टूबर से सरकार को बर्खास्त करने, भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने, आर्थिक सुधार करने तथा रोजगार के अवसर पैदा करने जैसी कई मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा हैं.

Last Updated : Nov 11, 2019, 10:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details