इस्लामाबाद: पाकिस्तान स्वास्थ्य अधिकारी देश में डेंगू के प्रकोप से निपटने के लिए जूझ रहे हैं, जहां दस हजार से अधिक लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है जबकि इससे 20 लोगों की मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है. पाकिस्तान के सभी प्रमुख शहरों के अस्पतालों में मंगलवार को डेंगू बुखार के और मामले सामने आए हैं.
इससे देश के खराब स्वास्थ्य व्यवस्था पर असर पड़ा है.