कराची :पाकिस्तान के कराची में सोमवार को हुए एक विस्फोट में पाकिस्तानी अर्धसैनिक बल के एक जवान की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. प्रतिबंधित बलूच लिबरेशन आर्मी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
कराची के भीड़भाड़ वाले ओरंगी कस्बे में यह हमला एक खड़ी मोटरसाइकिल पर बम लगाकर किया गया. रेंजर्स के एक वाहन के इलाके से गुजरने के दौरान यह विस्फोट हुआ.