दुबई:अरब सागर में ओमान (Oman) के तट के निकट एक पोत पर हमला हुआ है. ब्रिटेन के एक सैन्य समूह (British Army) ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी. ओमान के तट पर जिस तेल टैंकर पर हमला हुआ, उसका प्रबंधन करने वाली फर्म ने कहा कि हमले में चालक दल के दो सदस्य मारे गए जो ब्रिटेन और रोमानिया के निवासी थे.
'यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशन्स' की ओर से बयान में कहा गया कि घटना की जांच चल रही है. इसमें बताया गया कि घटना गुरुवार देर रात को ओमान के मासिरा द्वीप के उत्तर-पूर्व में हुई.
बयान में इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी गई, लेकिन अन्य सूत्रों के अनुसार उन्हें हमले में समुद्री लूटपाट (Piracy) होने का संदेह नहीं है. ओमान ने तत्काल हमले की बात नहीं स्वीकारी है. पश्चिम-एशिया के समुद्री क्षेत्र में गश्त करने वाले अमेरिकी नौसेना के पांचवें बेड़े ने भी इस बारे में अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.